अररिया, जुलाई 29 -- अररिया, वरीय संवाददाता। विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में सावन के तीसरी सोमवारी के मौके पर बाबा खड्गेश्वरनाथ महादेव का रुद्राभिषेक किया गया। यह रुद्राभिषेक पूजन काशी से आए विद्या वारिधि रोहित मिश्र, शिवम शुक्ल, कुश पाण्डेय, अकुंश पांडेय आदि विद्वानों द्वारा कराया गया। इस पूजा में मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर के साधक परम पूज्य नानू बाबा शामिल होकर विश्व कल्याण के लिए कामना किये। इस रुद्राभिषेक पूजन में जिले से सैकड़ो भक्त मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर पहुंचकर मां काली व नानू बाबा से आशीर्वाद लिए। रुद्राभिषेक के बाद हवन व संकीर्तन का आयोजन भी किया गया। वही बाबा खड्गेश्वरनाथमहादेव का भव्य शृंगार पूजा भी की गयी। इस रुद्राभिषेक पूजन के मुख्य यजमान नानू बाबा के शिष्य हेमंत कुमार हीरा रहे। रुद्राभिषेक के बाद बसंतप...