भागलपुर, दिसम्बर 22 -- अररिया, वरीय संवाददाता महिला विकास निगम अररिया के तत्वावधान में राजकीयकृत पॉलिटेक्निक कॉलेज अररिया में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य कार्यस्थल पर सुरक्षित, सम्मानजनक एवं समान अवसरों से युक्त वातावरण के निर्माण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यशाला में जिला परियोजना प्रबंधक लोभा कुमारी ने पोश (पोओएसएच) अधिनियम के प्रावधानों, आंतरिक समिति के गठन की प्रक्रिया एवं महत्व के साथ-साथ महिला विकास निगम द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए आंतरिक समिति की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे महिलाओं को सुरक्षित माहौल मिल सके। इस अवसर पर पारा लीगल पर्सन (एडवोकेट) मेनिका कुमारी ने कार्यस्थल ...