भागलपुर, दिसम्बर 25 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) जोगबनी में मानव तस्करी के विरुद्ध जागरूकता और सीमा प्रबंधन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यशाला में सीमा प्रबंधन और आव्रजन से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसएसबी के द्वितीय कमांडेंट संजीव कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्रों में मानव तस्करी एक गंभीर समस्या है, जिससे निबटने के लिए सभी एजेंसियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा। कार्यक्रम का संचालन आईसीपी प्रबंधक रत्नाकर यादव ने किया। स्वागत संबोधन में एलपीएआई मुख्यालय की सदस्य (वित्त) डॉ. रेखा रायकर कुमार ने मानव तस्करी निरोधक प्रयासों में संस्थागत सहयोग और नीतिगत ढांचे की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रशिक...