अररिया, जुलाई 9 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। श्रावणी मेला के दौरान सुल्तान गंज-देवघर के रास्ते टंकेश्वर जलेबियां मोड़ के समीप फारबिसगंज कांवरिया सेवा समिति का एक माह तक लगने वाले शिविर में शिवभक्तों व कांवरिया की नि:शुल्क सेवा करने के उद्देश्य से सोमवार की संध्या समिति से सैकड़ो सदस्य शिविर में हिस्सा लेने के लिए फारबिसगंज से रवाना हुए। इस मौके पर शहर में शिवभक्तों ने भव्य शोभायात्रा निकाल कर जत्था को टंकेश्वर (देवघर ) के लिए रवाना किया। शोभायात्रा में समिति के सैकड़ो सदस्यों के अलावे बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल थे। इससे पूर्व स्थानीय सुल्तान पोखर स्थित शिव मंदिर से निकली शोभायात्रा शहर के पोस्ट ऑफिस चौक, सदर रोड़, स्टेशन चौक, पटेल चौक होते हुए द्विजदेनी मैदान में आकर सम्पन्न हुई। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी ने बताया की शिविर ...