अररिया, जुलाई 16 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज के बंगाली टोला स्थित कांग्रेस के वरष्ठि नेता व पूर्व रक्षा राज्य मंत्री स्व. डूमर लाल बैठा के आवासीय परिसर में मंगलवार को कांग्रेस नेताओं व बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर कर कमिटी को मजबूत और प्रभावी बनाने पर विचार विमर्श किया गया। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष गुलाबचंद ऋषिदेव और नगर अध्यक्ष अमितेश गुड्डू की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में अली मेंहदी,नोमान,जिलाध्यक्ष शाद अहमद ने बूथ लेवल एजेंट के साथ सीधा संवाद किया और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आजाद भारत में नवनर्मिाण में योगदान की चर्चा करते हुए बूथ स्तर पर कमिटी को सशक्त बनाने पर चर्चा की। बैठक में कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव की तैया...