भागलपुर, अगस्त 5 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। इंद्रधनुष साहित्य परिषद के द्वारा स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी स्थित पीडब्ल्यूडी के प्रांगण में मंगलवार को प्रसिद्ध कवि डॉ. शिव मंगल सुमन की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस मौके पर वयोवृद्ध साहित्य प्रेमी देवेंद्र कुमार दास को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता बाल साहित्यकार हेमंत यादव और संचालन परिषद के सचिव विनोद कुमार तिवारी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व बीईओ प्रमोद कुमार झा उपस्थित थे। इस मौके पर सर्वप्रथम उपस्थित साहित्यकार एवं साहित्यप्रेमियों के द्वारा डॉ.सुमन की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पण कर नमन किया गया। इसके बाद उपस्थित साहित्यकारों ने प्रसिद्ध कवि डॉ. शिवमंगल सिंह सुमन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद मंडल, पू...