अररिया, जुलाई 1 -- रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज मुख्यालय स्थित कलावती स्नातक महाविद्यालय कलावती नगर में सीबीसीएस चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी। यह परीक्षा 30 जून सोमवार से 11 जुलाई तक चलेगी। कलावती महाविद्यालय में फारबिसगंज कॉलेज, फारबिसगंज के स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर जून 2025 के सैद्धांतिक परीक्षा का केन्द्र बनाया गया हैं। इस परीक्षा में फारबिसगंज कॉलेज, फारबिसगंज के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के लगभग दो हजार छात्र-छात्राएँ शामिल होंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ दयानंद राउत ने बताया कि सोमवार को प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 566 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, इसमें कुल 561 उपस्थित रहे। द्वितीय पाली में कुल 477 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें कुल 474 उपस्थित रहे। परीक्षा संचालन में महावि...