भागलपुर, सितम्बर 29 -- रानीगंज। एक संवाददाता। सोमवार को रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के विस्टोरिया पंचायत के वार्ड संख्या 17 में बिजली का करंट लगने से 40 वर्षीया एक महिला की मौत हो गयी। मृतका सरिता देवी वार्ड 17 निवासी राकेश ठाकुर की पत्नी थी। घटना को लेकर मृतका के परिजनों ने बताया कि घर के समीप ही उनके पति का बेल्डिंग की दुकान है। पति किसी काम से रानीगंज गए थे। इसी दौरान सरिता देवी बेल्डिंग की दुकान पर गयी थी तभी दुकान में ही बिजली के तार की चपेट में आ गयी। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। इधर सीओ शम्भू कुमार ने बताया कि बिजली की घटना में हुई मौत के मामले में अंचल स्तर से मुआवज़े का कोई प्रावधान नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...