अररिया, जुलाई 4 -- भरगामा, निज संवाददाता। बुधवार की संध्या एक दर्जी द्वारा सिलाई के बकाया पैसे मांगने पर एक युवक ने देसी कट्टा दिखाकर धमकाने की कोशिश की। हालांकि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को पकड़ लिया और खूंटे में बांध दिया । इसके बाद पुलिस को सूचना देकर उसे ग्रामीणोने पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना सिरसिया हनुमानगंज पंचायत अंतर्गत बरियाही नाहर पुला के समीप संध्या करीब 7 बजे की है। दर्जी मो. यूसुफ ने बताया कि पंचायत के वार्ड संख्या 3 निवासी मो. रसूल का पुत्र मो. मुबारक काफी समय से सिलाई का भुगतान टाल-मटोल कर रहा था। बुधवार शाम जब यूसुफ ने उससे बकाया पैसे की मांग की तो मो. मुबारक ने आक्रोशित होकर देसी कट्टा निकाल लिया और उन्हें धमकाने लगा। बताया जाता है कि घटना को देख आसपास के ग्रामीण तुरंत इकट्ठा हो गए और युवक को...