भागलपुर, अगस्त 2 -- जोगबनी । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शनिवार को कटिहार रेल मंडल के नव पदस्थापित डीआरएम किरेंद्र नरह रेल अधिकारियों के साथ जोगबनी स्टेशन पहुंचे। यहां वे जोगबनी स्टेशन के निर्माणाधीन रेलवे यार्ड, पिट लाइन आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद रेल अधिकारियों से महत्वपूर्ण जानकारी ली। इस दौरान डीआरएम रनिंग रूम गए जहां उन्होंने स्टाफ के रहने की व्यवस्था को बारीकी से देखा । रेलवे यार्ड में बन रहे पिट लाइन व वाशिंग शेड, रेलवे स्टेशन यार्ड आदि की जानकारी लेते हुए डीआरएम ने रेल अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने रेल यात्रियों को गर्मी में परेशानी को देखते हुए बुकिंग काउंटर के आगे पंखा लगाने का निर्देश दिया । जोगबनी से प्रस्थान से पूर्व स्टेशन रोड की जर्जर हालत, प्लेटफार्म दो पर अधूरा शेड व अन्य सवाल के जवाब में डीआरए...