भागलपुर, जून 15 -- अररिया, संवाददाता जिला प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा की अध्यक्षता में देर शाम समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न योजनाओं की समक्षा कर कई निर्देश दिये गये। इस मौके पर आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल, जिला पदाधिकारी अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार, विधायक अचमित ऋषिदेव, उपाध्यक्ष जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति आशीष पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, दिलीप पटेल सहित जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सभी सदस्य और सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। बताया गया कि इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने बैठक में दिए गए निर्देशों का समय पर अनुपालन कर निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग अंतर्गत ऑनलाईन दाखिल खारिज के लंबित वादों क...