अररिया, जुलाई 29 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। सावन की तीसरी सोमवार के मौके पर ऐतिहासिक सुन्दरनाथ धाम सुंदरी में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भोले बाबा से सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। जलाभिषेक व पूजन को लेकर श्रद्धालु अहले सुबह से ही मंदिर परिसर में जुटने लगे थे। श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई। महिला व पुरुष श्रद्धालु अलग-अलग कतारबद्ध होकर गर्भगृह में देवों के देव महादेव के शिवलिंग पर जल, गंगा जल, फुल, बेलपत्र, दूध, भांग, गंजा धतुर आदि से जलाभिषेक किया। इस दौरान हर हर महादेव, ऊं नम: शिवाय, जस शिव शंभू आदि नारे से परिसर गुंजायमान होता रहा। इसके बाद श्रद्धालु पार्वती मंदिर व बसहा मंदिर में भी पूजा अर्चना कर सुख, समृद्धि व शांति के लिए प्रार्थना की। यह क्रम संध्या तक जारी रहा। भ...