भागलपुर, अप्रैल 26 -- कुर्साकांटा । निज प्रतिनिधि अररिया जिला के सुंदरनाथ धाम सुंदरी अर्थात सुंदरी मठ मंदिर मेला को बिहार राज्य मेला प्राधिकार के प्रबंधन में शामिल कर लिया गया है। इस प्रस्ताव को बिहार सरकार ने मंजूरी दे दी है। अब सुन्दर धाम मेला के आयोजन और प्रबंधन की जिम्मेवारी बिहार राज्य मेला प्रधिकार की होगी। इसके साथ ही सुंदरी मठ को पर्यटन स्थल के रूप में कि दर्जा मिल गई है। यह जानकारी बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल शुक्रवार की रात्रि हत्ता चौक कुर्साकांटा में संवाददाता को दी। उन्होंने कहा कि अब बिहार राज्य मेला प्राधिकार पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व के इस मेले का अस्तित्व बचाए रखने के लिए इनका संरक्षण एवं प्रबंधन करना है। साथ ही मेलों का विकास करना तथा व्यस्थित, सुविधायुक्त व समुचित तरीके से आयोजन करायेगी। आपदा प्र...