अररिया, जुलाई 18 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। एसएसबी 52वीं बटालियन अररिया के सतर्क टीम ने गुरुवार की अहले सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए पीलर संख्या 171 के निकट भारतीय क्षेत्र डुमरिया में एक घर में छापेमारी कर 201 बॉक्स चयनीज सेवा जब्त किया है। सेव का वजन 4020 किलोग्राम बताया जाता है। यह कार्रवाई कमांडेंट महेन्द्र प्रताप के निर्देश पर इन्सपेक्टर उमेश कुमार के नेतृत्व में किया गया है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक जीडी रणमंद चौहान, सहायक उप निरीक्षक त्रिलोक सिंह, मुख्य आरक्षक आलोक कुमार, बी शिबा बालाजी, जगेश्वर सिंह, कमल नयन, ऋषि शुक्ला, नरेन्द्र सिंह आदि शामिल थे। इन्सपैक्टर उमेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पीलर संख्या 171 के निकट भारतीय क्षेत्र में एक घर में तस्करी की चयनीज सेव रखा है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए कमां...