भागलपुर, मई 30 -- रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज के पचीरा पंचायत अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय कमलपुर में जिला स्तरीय पाक कला का आयोजन किया गया। इस पाक कला प्रतियोगिता का शुभारंभ मध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ रोहित कुमार चौरसिया, जिला समन्वयक सरोज कुमार सरोज कुमार तिवारी, बीईओ चंदन प्रियदर्शी आदि ने किया। पाक कला प्रतियोगिता के आयोजन में प्रखंड स्तर पर चयनित रसोइया सह सहायिकाओं के बीच दस-दस रसोइया व सहायिका की तीन टीम का चयन जिला स्तर पर प्रतियोगिता करने के लिए किया गया। इन टीम को तीन ग्रुप में ए, बी, व सी के बीच प्रतियोगिता कराया गया। मध्याह्न भोजन योजना के लिए चयनित मीनू को अलग-अलग टीम द्वारा बनाया गया। इस प्रतियोगिता में पहले स्थान प्राप्त करने वाले को दो हजार, दूसर स्थान प्राप्त करने वाले को 15 सौ और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को एक ह...