अररिया, जुलाई 14 -- अररिया, वरीय संवाददाता। फाइलेरिया एक दीर्घकालिक व जटिल बीमारी है। इससे रोगी के हाथ-पैर या शरीर के अन्य हिस्सों में असामान्य सूजन हो जाती है। यह सूजन न सिर्फ शारीरिक कष्ट देती है, बल्कि मरीजों के सामाजिक व आर्थिक जीवन को भी प्रभावित करती है। मरीजों के फाइलेरिया प्रभावित अंग के सूजन को नियंत्रित करने व उन्हें होने वाली शारीरिक कष्ट से निजात दिलाने के उद्देश्य से जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग द्वारा मरीजों के बीच एमएमडीपी किट यानी मोर्बेडिटी मैनेजमेंट, एंड डिसेब्लिटी प्रीवेंशन किट का वितरण किया जा रहा है। अररिया पीएचसी में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ प्रहृलाद कुमार निराला की अगुआई में पूर्व से चिह्नित फाइलेरिया मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का वितरित किया गया। मौके पर बीएचएम खतीब अहमद, बीसीएम ड...