भागलपुर, जनवरी 28 -- अररिया, वरीय संवाददाता। ई शिक्षा कोष एप विभाग के लिए ही सिरदर्द बन गया है। सोमवार को फिर से जिले के शिक्षकों को ई शिक्षा कोष ने खूब छकाया। एक बार फिर एप से दर्ज ऑनलाइन हाजिरी गायब हो गई। उपस्थिति बनाने के बाद भी जिले 12 हजार 676 शिक्षक अनुपस्थित हो गए। ई शिक्षा कोष पोर्टल से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 2056 विद्यालयों के 13782 शिक्षकों में से 1106 शिक्षक छुट्टी में रहे, शेष 12676 शिक्षक अनुपस्थित हो गए। यानि एप ने जिले के सभी शिक्षकों को अनुपस्थित करार दिया। यह आकंड़ा सोमवार दिन के तीन बजकर 27 मिनट का है। आश्चर्य यह कि सिर्फ अररिया नहीं बल्कि राज्य भर के चार लाख 97 हजार 572 शिक्षक अनुपस्थित हो गए। राज्य के सभी जिलों की यही स्थिति दिखाई जा रही है। हर जिले में अवकाश के रहने वाले शिक्षकों के अलावा सभी शिक्षकों को अ...