भागलपुर, फरवरी 23 -- सिकटी। एक संवाददाता सिकटी प्रखंड के बच्चों एवं किशोरों को चार मार्च से प्रखंड के एक से 19 वर्ष के बच्चों को कृमि से बचाने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अंतर्गत दवा खिलाई जाएगी। इस अभियान में सिकटी के एक लाख बच्चों को शामिल किया जाएगा। जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अजमत राणा ने बताया कि एनीमिया मुक्त भारत बनाने में कृमि की दवा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कार्यक्रम मुख्य रूप से विद्यालय सरकारी, अर्द्ध सरकारी, निजी, आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित होगी। बताया कि सात मार्च को अभियान के दौरान छूटे हुए बच्चों एवं किशोरों को मॉप अप दिवस का आयोजन कर उन्हें भी दवा खिलाई जाएगी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि अभियान की सफलता को लेकर सभी सरकारी विद्यालयों एवं ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पोस्टर, बैन...