भागलपुर, जुलाई 21 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। एकादशी के साथ सावन की दूसरी सोमवारी के अवसर पर स्थानीय श्री लक्ष्मी नारायण मारवाडी ठाकुरबाड़ी स्थित श्री श्याम मंदिर में बाबा श्याम का श्रृंगार पान के पत्तों से किया गया,जो भक्तों के बीच आकर्षक का केंद्र बना रहा। सावन की दूसरी सोमवारी होने के कारण जहां शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में अहले सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी रही। भक्तों ने बोल बम, हर हर महादेव के जयघोष के साथ भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। वहीं दूसरी ओर बाबा श्याम मंदिर में भी दिनभर भजन कीर्त्तन होने से माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना रहा। इस संबंध में मंदिर के महंत व पुजारी पंड़ित अभिषेक दुबे की अगुवाई में मंदिर के अन्य पुजारी यथा अनिल पांडये, पंचानंद पांडये,मुकेश पांडये आदि के द्वारा बाबा श्याम के साथ साथ भोलेनाथ का भी शृृंगार कि...