अररिया, जुलाई 18 -- पलासी (ए.सं)। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण को लेकर सिकटी व जोकीहाट विधानसभा के बीएलओ की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ आदित्य प्रकाश ने की। बैठक में बीडीओ आदित्य प्रकाश ने सभी बीएलओ को एसडीआर से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए कल तक इस का प्रतिवेदन कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिए। उन्होंने सभी बीएलओ को अनुपस्थित मतदाता, मृत मतदाता, रिपिटेड मतदाता की सूची कल तक जमा करने का निर्देश दिए। इस अवसर पर राजेन्द्र प्रसाद साह, अनिल कुमार मंडल, निवास कुमार झा, संजय कुमार मांझी, निशांत कुमार निर्मल, अशफाक आलम, मसऊद आलम, दिलनवाज, दीन रजा अहमद, रंजीत ठाकुर जनार्दन प्रसाद, हबीबुर रहमान, रजनीकांत झा, मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...