भागलपुर, नवम्बर 3 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। बिहार पेंशनर समाज की फारबिसगंज अनुमंडल शाखा इकाई का त्रैवार्षिक चुनाव स्थानीय पेंशनर भवन में आयोजित किया गया। चुनाव बिहार राज्य पेंशनर समाज बिहार पटना के अधिसूचना के द्वारा पूर्व निर्धारित था। इस चुनाव में प्रवेक्षक के रूप में जनार्दन दास पारखी एवं चुनाव प्रभारी तेज़बहादुर सिंह थे। सभापति उमेश प्रसाद वर्मा एवं सचिव मधुसूदन मंडल ने दोनों को फूलमाला तथा अंगवस्त्र से सम्मानित किया। तत्पश्चात सभापति श्री वर्मा ने पूर्व के संगठन को भंग कर दिया। पर्यवेक्षक के घोषणा से चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। सर्वसम्मति से चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। जिस पर सहमति बन गई। सभापति के पद पर तीसरी बार उमेश प्रसाद वर्मा को चुना गया, वही उपसभापति मीडिया प्रभारी विद्यानंद पासवान एवं सच्चिदानन्द मेहता को चुना गया...