अररिया, जुलाई 5 -- रानीगंज, एक संवाददाता। मोहर्रम पर्व को लेकर रानीगंज और बौसीं दोनो थाना की शांति समिति की बैठक हुई। बौसीं थाना में बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष विकास पासवान ने कहा कि मोहर्रम पर्व को बिना किसी आपसी भेदभाव के मनाया जायेगा। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। निर्धारित रूट पर ही जुलूस निकलेगा। थानाध्यक्ष ने कहा कि मोहर्रम पर्व को लेकर जगह जगह पर पुलिस बल की तैनाती रहेंगी। इधर रानीगंज थानाध्यक्ष ने लोगों से आपसी भेदभाव भूलाकर शांति से मोहर्रम पर्व मनाने की अपील की। मौके पर दोनों थाना में स्थानीय लोग व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...