अररिया, जून 17 -- फारसिगंज, एक संवाददाता। अररिया प्रवास के दौरान बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा एवं बियाडा के अधिकारी फारबिसगंज में आरआइटीएम पहुंचे। इस अवसर पर मंत्री को मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के निदेशक डॉ संजय प्रधान ने बुके, किताब व स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र भेंट किया। साथ ही वहां उपस्थित अतिथियों को भी बुके व किताब भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री नीतीश मिश्रा ने आरआइटीएम यानी रूंगटा इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलाजी के चलाएं जा रहे विभिन्न रोजगार परक कोर्स की जानकारी ली तथा बनाए जा रहे भवन निर्माण का जायजा भी लिया। इस अवसर पर आरआइटीएम निदेशक डॉ अजिताभ सिंह, प्राचार्य डॉक्टर राशिद हुसैन, मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के प्राचार्य डा पराशर त्यागी सहित महाकांत, शाहबाज ,अरुण सिंह राजेश गुप्ता, सुमन,श्याम देव मंडल आदि उपस्थित ...