भागलपुर, सितम्बर 13 -- अररिया । वरीय संवाददाता विभागीय निर्देश के बाद भी जिले के 1473 टेबलेट का ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपडेट नहीं किया गया है। इसे गंभीरता से लेते हुए समग्र शिक्षा डीपीओ राशिद नवाज ने संबंधित विद्यालयों के एचएम से स्पष्टीकरण पूछा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग की ओर से सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालय को दो-दो और माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय को तीन-तीन टैब दिए गए हैं। इसे मोबाइल डिवाइस मैनजमेंट एक्टिवेट करना है। इसके लिए सभी प्रधानाध्यापकों को पूर्व ने निर्देश जारी किया गया है। विद्यालय के विकास राशि से सिम खरीदते हुए टेबलेट को चालू कर टैबलेट की सारी सूचना और चलाने वाले शिक्षकों का नाम ई शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करना है। जारी पत्र के अनुसार अब तक जिले के अलग-अलग प्रखंडों के विद्यालयों के कुल 1381 टैब को सक्रिय नही...