भागलपुर, नवम्बर 29 -- अररिया । वरीय संवाददाता राजकीय पॉलिटेक्निक अररिया के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शाखा 2018-21 बैच की छात्रा पूजा कुमारी ने प्रतिष्ठित पावर ग्रीड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीजीसीआईएल) में डिप्लोमा ट्रेनी के पद पर चयनित होकर संस्थान का नाम रोशन किया है। बताया गया कि देश की प्रमुख महारत्न कंपनी में चयन होना छात्र की मेहनत, तकनीकी दक्षता एवं संस्थान के उच्च स्तर के प्रशिक्षण का परिणाम है। प्राचार्य अभिजीत कुमार ने इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर छात्रा को बधाई दी और कहा कि यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के संकाय सदस्यों ने भी छात्र को शुभकामनाएँ देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राजकीय पॉलिटेक्निक, अररिया सदैव छात्रों को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और श्रेष्ठ क...