अररिया, जुलाई 7 -- अररिया, निज संवाददाता। जिले में रविवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। अररिया शहर के अलग-अलग इलाकों से निकाला गया। जुलूस चांदनी चौक पहुंचा। इसके बाद सामूहिक रूप से सुभाष स्टेडियम पहुंचा। पैगम्बर मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत के गम में निकलने वाले दसवीं मोहर्रम जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। इस दौरान प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियों समेत पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात रही।बता दें कि मुहर्रम के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग हजरत इमाम हुसैन की शहादत मनाते हैं। इस दौरान कई दिनों तक अलग-अलग जुलूस निकाले जाते हैं। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। यह इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता है। इसके 10 वें दिन ताजिया जुलूस निकाला जाता है।क्योंक...