अररिया, जुलाई 4 -- रानीगंज (अररिया), एक संवाददाता। शादी के लिए सज-धजकर दुल्हन इंतजार करती रह गयी और दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा। इसके कारण शादी नहीं हो सकी और लड़की के परिजनों की सारी तैयारी धरी की धरी रह गयी। दरअसल, रानीगंज थाना क्षेत्र के विस्टोरिया पंचायत क्षेत्र के निवासी एक लड़के से पूर्णिया जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र की एक लड़की की शादी तय हुई थी। लड़की वालों का कहना है कि शादी से पहले लड़के के घरवालों को उपहारस्वरूप डेढ़ लाख रुपये व सामर्थ्य अनुसार फर्नीचर व अन्य सामान आदि भी दिए। शादी से पहले लड़की वालों ने फलदान व कुम्हरन की रस्म भी की। दो जुलाई बनमनखी के भक्त प्रह्लाद मंदिर में शादी होनी थी। लड़की वालों की ओर से मंदिर में करीब सौ बारातियों के खाने-पीने की व्यवस्था के अलावा अन्य परिजनों के खाने-पीने की व्यवस्था भी की गयी थी, लेकिन बु...