भागलपुर, मई 23 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। गुरूवार की सुबह अज्ञात कॉल पर घर से निकले एक 17 वर्षीय इंटर छात्र शाम में गंभीर अवस्था में मक्का खेत में मिला। शरीर पर जगह-जगह जख्म के निशान थे। आनन-फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल ले गया जहां देर रात उनकी मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह छात्र का शव के साथ फारबिसगंज थाना पहुंच गये। मृतक मंटू कुमार मंडल फारबिसगंज थाना क्षेत्र के पोटरी वार्ड संख्या 2 निवासी सिकंदर मंडल का बेटा था । मंटू फारबिसगंज कॉलेज में इंटर का छात्र था। परिजनों का कहना था कि वह पढ़ता भी था और ट्यूशन भी करता था । इसी सिलसिले में गुरूवार की सुबह वह अपने तीन-चार दोस्तों के साथ ट्यूशन पढ़ने गया था और वहां से लौटने के बाद किसी का कॉल आया तो वह सुबह के दस बजे निकल गया था। लेकिन शाम तक वापस नहीं आया...