अररिया, जून 17 -- फारबिसगंज (अररिया), निज संवाददाता। नगर परिषद की जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान सरकारी कार्य में दखल को लेकर दर्ज केस के आरोपी को पकड़ने गई फारबिसगंज पुलिस पर सोमवार को आरोपित व उनके 20-25 परिजनों ने हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस टीम पर आरोपियों ने लाठी-डंडे से प्रहार किया। जब पुलिस नहीं हटी तो आरोपियों ने दांत काटकर तीन पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया। घायलों में फारबिसगंज थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, दारोगा अमित राज और सिपाही लक्ष्मण कुमार शामिल हैं। पिछले दिनों नगर परिषद के अंतर्गत काली मेला ग्राउंड की अतिक्रमित जमीन को खाली कराकर उसकी घेराबंदी की जा रही थी। इसके विरोध में अतिक्रमणकारियों ने आगजनी और रोड जाम कर प्रदर्शन किया था। मामले में नगर परिषद ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी के मुख्य आरोपी फिरोज अंसारी ने ...