अररिया, जुलाई 2 -- भरगामा, एक संवाददाता। महथावा से शेखपुरा जगता को जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित आरसीसी पुल का एप्रोच पथ कीचड़ में समा गया है। इस कारण लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुल के दोनों ओर के एप्रोच पथ के अलावा रघुनाथपुर गोठ जाने वाली सड़क का एप्रोच भी कीचड़मय बन चुका है। आलम यह है कि रानीगंज के सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के साथ शेखपुरा, मौजहा, शंकरपुर, गजबी के लोगों को भी आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग में कीचड़ के कारण चार चक्का वाहन बंद हो चुके है। जबकि दो पहिया वाहनों को भी कीचड़ से गुजरने में काफी असुविधा हो रही है। बताया गया कि पुल का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, परंतु एप्रोच पथ नहीं बनने से यह पुल अब ग्रामीणों के लिए सुविधा के बजाय परेशानी का सबब बनता जा रहा है। करीब 1.49 करोड़ ...