अररिया, जून 11 -- नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के रेवाही पंचायत के वार्ड संख्या 12 में मंगलवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद परिजनों के द्वारा सभी को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया गया, जहां ईलाज कराने के बाद नरपतगंज थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया। घायलों में रेवाही पंचायत के वार्ड 12 निवासी संजीदा खातून पति नूर आलम ,नूर आलम पिता इजराफिल व हबीना खातून पिता इजराफिल बताया जा रहा है। नरपतगंज थाना में दिए आवेदन में रेवाही वार्ड 12 निवासी संजीदा खातून ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर पड़ोस के ही मोहम्मद इरशाद ,मोहम्मद सरफराज सहित छह की संख्या में लोगों ने घर में घुसकर मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर छिनतई की घ...