अररिया, जुलाई 3 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज आदर्श थाना परिसर में मोहर्रम पर्व एवं ताजिया जुलूस को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अध्यखता एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने की। बैठक में आपसी भाईचारा सद्भाव के साथ मोहर्रम मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मौजूद अखाड़ों के सदस्यों ने कई समस्याओं को रखा जिसे शीघ्र ही दूर करने के आश्वासन दिए गए। खासकर नगर परिषद क्षेत्र में सड़कों की मरम्मती, साफ-सफाई ,शुद्ध पेयजल आदि की व्यवस्था के अलावा लचर विद्युत व्यवस्था आदि पर ज्यादा चर्चा हुई और संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा इसके समाधान का आश्वासन भी दिया गया। इस मौके पर जहां एसडीओ ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारगी और सद्भाव का है और यहां का इतिहास ऐसा ही खुशनुमा रहा है। उन्होंने कहा कि मोहर्रम और ताजिया का जुलूस आपसी सद्भाव का संदे...