भागलपुर, जुलाई 16 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि बिहार में नदियों और अन्य जलस्त्रोतों में डूबने की घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार द्वारा शुक्रवार से सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु कर रहा है। सीओ आलोक कुमार ने बताया कि जिले के चार प्रखंड कुर्साकांटा, फारबिसगंज, सिकटी व पलासी में छह चरणों में तैराकी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रथम चरण 18 से 29 जुलाई तक, दूसरा चरण एक से 12 अगस्त तक, तीसरा चरण 18 से 29 अगस्त तक, चौथा चरण 1 से 12 सितंबर तक, पांचवा चरण 15 से 26 सितंबर तक व छठा चरण 6 से 17 अक्टूबर तक होगा। सुरक्षित तैराकी के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मास्टर ट्रेनरों के द्वारा बच्चों को 35-35 का बैच बनाकर दो शिफ्टों में 12 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पहली पाली पूर्वाह्न 8 से साढ़े दस बज...