भागलपुर, सितम्बर 6 -- फारबिसगंज । एक संवाददाता दिगंबर जैन धर्मावलंबियों द्वारा भाद्रपद शुक्ल पंचमी 28 अगस्त से भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी 6 सितंबर तक दस लक्षण महापर्व के रूप में मनाए जाने वाले पर्युषण पर्व का शनिवार को भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर स्थानीय कोठीहाट रोड पर स्थित जिले के एक मात्र दिगंबर जैन मंदिर श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जिनालय में पूरी तरह आध्यात्मिक एवं धार्मिक माहौल रहा। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने काफी हर्षोल्लास और उमंग के साथ पूजा-अर्चना में भाग लिया। 10 दिनों तक चलने वाले इस पर्युषण महापर्व पर इस मंदिर में नित्य पूजा के साथ-साथ कई विशेष पूजाएं श्री देव शास्त्र, गुरु पूजा,सोलह कारण पूजा,पंच मेरु पूजा,दस लक्षण धर्म पूजा, रत्नत्रय पूजा,सम्यक दर्शन-ज्ञान- चरित्र पूजा,तत्वार्थ सूत्र एवं भक्तांबर पूजा,श्री समुच्य चौबीसी पूजा,मां प...