अररिया, जुलाई 5 -- अररिया, निज प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अररिया की ओर से स्थानीय परिषद कार्यालय परिसर में युग पुरुष, युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर परिषद कार्यकर्ताओं ने स्वामी जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर परिषद के प्रदेश एसएफडी प्रमुख प्रो एमपी सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी आधुनिक भारत के महान चिंतक, महान देशभक्त, दार्शनिक युवा सन्यासी तथा आदर्श व्यक्तित्व के धनी थे। भारतीय नवजागरण का अग्रदूत यदि स्वामी विवेकानंद जी को कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर ने एक बार कहा था कि यदि आप भारत को जानना चाहते हैं तो विवेकानंद जी को पर हैं। उसमें आप सब कुछ सकारात्मक पाएंगे नकारात्मक कुछ भी नहीं। एमपी सिंह ने कहा कि भारतीय सांस...