अररिया, जून 11 -- अररिया, संवाददाता। राज्य सरकार द्वारा 18 अप्रैल से शुरू हुआ महिला संवाद कार्यक्रम जिले में बिना रुके जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को 54वें दिन भी 18 संवाद रथ के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में 36 जगहों पर महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिला जीविका कार्यालय द्वारा बताया गया कि मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में कुल 7065 महिलाओं की भागीदारी रही। इस दौरान बहुत सारी महिलाओं ने ग्रामीण स्तर पर पुस्तकालय सुविधा की जरूरत पर बल दिया। दावा किया जा रहा है कि महिला संवाद कार्यक्रम महिलाओं को सशक्त करने में अहम भूमिका निभा रहा है। क्योंकि कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की न केवल जानकारी प्राप्त कर रही हैं, बल्कि उनका लाभ भी उठा रही हैं। उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी इन जानकारियों से फायदा पहुंच रह...