अररिया, जून 27 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज रेफरल रोड में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर के जांच के लिए गुरुवार को ड्रग इंस्पेक्टर निर्भय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जांच टीम फारबिसगंज पहुंची। जहां उन्होंने आधा दर्जन से अधिक दुकानों में रखे दवाईयों की जांच की। ड्रग इंस्पेक्टर के पहुंचने के बाद रेफरल रोड स्थित अवैध रूप से संचालित दर्जनों दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर मौके से फरार हो गए। अचानक ड्रग इंस्पेक्टर के साथ मेडिकल टीम के पहुंचने पर अवैध रूप से संचालित दुकानदारों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद ड्रग इंस्पेक्टर निर्भय कुमार गुप्ता ने बताया कि यह रूटीन जांच था। जिसमें दवा दुकानों में जीवनरक्षक दवाईयों के साथ प्रतिबंधित मेडिकल ड्रग्स की जांच की गई। उन्होंने बताया कि करीबन आधा दर्जन मेडिकल स्टोर में जांच की गई,जिसमें किसी त...