भागलपुर, नवम्बर 22 -- फारबिसगंज । एक संवाददाता जमाअत-ए-इस्लामी हिंद की फारबिसगंज इकाई द्वारा आदर्श पड़ोसी, आदर्श समाज के नारे के साथ पड़ोसियों के अधिकारों को लेकर दस-दिवसीय मुहिम की शुरूआत की गई है। यह मुहिम 21 से 30 नवंबर 2025 तक पूरे देश में प्रारंभ की गई है। जिसका उद्देश्य पड़ोसियों के प्रति अच्छे व्यवहार और सद्भावना की भावना को फिर से जगाना और सामुदायिक संबंधों को मज़बूत करना है। इस संबंध में जमाअत के इकाई अध्यक्ष रिजवान खान ने कहा की इस्लाम पड़ोसियों के अधिकारों को बड़ा महत्व देता है, और इसे एक सामंजस्यपूर्ण समाज की आधारशिला मानता है। क़ुरआन में भी अपने अनुयायियों को स्पष्ट रूप से न केवल निकटम पड़ोसियों के साथ, बल्कि अस्थाई पड़ोसी के रूप में निकट आए लोगों के साथ भी अच्छा व्यवहार करने का आदेश दिया गया है। जिसमें सहकर्मी, सहयात्री और यहां तक क...