भागलपुर, नवम्बर 21 -- फारबिसगंज । निज संवाददाता आठ महीने के अंतरात में दूसरी बड़ी आपराधिक घटना के बाद शहरवासी स्तब्ध है । पुलिस लाख गिरोह तक पहुंचने का दावा करें मगर घटना के दूसरे दिन शुक्रवार बीत जाने के बाद भी अपराधियों की गिरेबान तक पुलिस की हाथ नहीं पहुंच पाई है। शहर एक बार फिर अपराधियों के निशाने पर आ गया है। गुरुवार की शाम व्यस्ततम दीनदयाल चौक स्थित किराना गला प्रतिष्ठान में पांच हथियारबंद अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में धावा बोलकर करीब नौ लाख रुपये लूट लिए थे। घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अपराधियों के गिरेबान तक नहीं पहुंच सकी है, इससे शहरवासियों में गहरी नाराज़गी और दहशत का माहौल है। जिस तरह अपराधी घुसते ही कर्मचारियों को हथियार के बल पर काबू में कर लिया और काउंटर में रखे नकद के साथ एक प्लास्टिक बैग में भरी रकम भी उठा ले ग...