अररिया, जून 27 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। शनिवार को वार्ड संख्या 15 में पार्षद पद के लिए उपचुनाव होंगे। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक शांतिपूर्ण और पारदर्शी माहौल में मतदान संपन्न कराया जाएगा। कुल 1285 मतदाता जिसमें 644 पुरुष और 641 महिलाएं,अपने अपने मताधिकार का प्रयोग कर स्वच्छ छवि एवं विकासशील सोच वाले उम्मीदवार का चयन करेंगे। यह उपचुनाव बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति के बाद रौनक प्रवीण के इस्तीफे के कारण हो रहा है। हालांकि चुनाव आकार में छोटा है, लेकिन इसका राजनीतिक और सामाजिक प्रभाव गहरा हो गया है। चुनाव में जहां एक ओर विकास को मुख्य मुद्दा बनाया गया है, वहीं दूसरी ओर तन-मन-धन के खुले प्रयोग की भी चर्चाएं जोरों पर हैं। प्रशासन मुस्तैद है, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने पीसीसी के साथ पर्याप्त सं...