अररिया, जून 9 -- अररिया, वरीय संवाददाता। सोमवार से जिले के सक्षमता द्वितीय उत्तीर्ण शिक्षकों के रिजल्ट कार्ड का वितरण किया जाएगा। डीईओ संजय कुमार ने बताया कि सोमवार को कक्षा 06 से आठ से लेकर 11वीं से 12वीं तक सभी विषयों का रिजल्ट कार्ड का वितरण किया जाएगा। सोमवार से शनिवार तक कक्षा एक से पांचवीं तक के सभी विषयों का रिजल्ट कार्ड शेड्यूल के अनुसार रोल नंबर के हिसाब से वितरण किया जाएगा। रिजल्ट कार्ड का वितरण चांदनी चौक स्थित राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय में किया जाएगा। इसमें जिले के करीब 1245 शिक्षकों को रिजल्ट कार्ड मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...