अररिया, जून 23 -- अररिया। सोमवार को विद्युत शक्ति उपकेन्द्र अररिया शहरी के पावर ट्रांसफार्मर नंबर दो के ग्रुप वैक्यूम सर्किट ब्रेकर को बदलकर नया वैक्यूम सर्किट ब्रेकर लगाने का कार्य किया जाएगा। इस कारण उस पॉवर ट्रांसफार्मर से निकलने वाली 11 केवी जीरो माइल, आश्रम रोड एवं न्यू फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक बाधित रहेगी। यह जानकारी अररिया विद्युत प्रक्षेत्र के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने दी। बताया कि रविवार को भी विद्युत शक्ति उपकेन्द्र अररिया शहरी में 11 केवी न्यू फीडर के खराब वैक्यूम सर्किट ब्रेकर को बदल कर नया सर्किट ब्रेकर लगाया गया है। सोमवार को प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में शिवपुरी, जीरो माइल के क्षेत्र, गैयारी, आश्रम मोहल्ला, एडीबी चौक, जहांगीर बस्ती, मारवाड़ी पट्टी, चांदनी चौक आदि प्रमुख है।

हिंदी हिन्द...