भागलपुर, अप्रैल 15 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। अग्निशमन विभाग ,फारबिसगंज द्वारा 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक मनाये जाने वाले अग्निश्मन सेवा सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को दूसरे दिन जहां एक ओर शहर में प्रभातफेरी निकाल कर लोगों को आग से बचाव को लेकर जागरुक किया गया,वहीं दूसरी ओर प्रखंड के मोटियारी स्थित पाठशाला विद्यालय में विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत मॉकड्रिल किया गया। इस मौके पर अग्निशमन यंत्रों का उपयोग,भूकंप से सुरक्षा व बचाव से संबंधित पंपलेट वितरक कर जागरुक किया गया। इस मौके पर प्रभारी अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी दीनानाथ प्रसाद ,फायरमैन विक्रम कुमार आदि ने अग्निशमन सेवा सप्ताह दिवस के महत्त्व की जानकारी देते हुए बताया कि 1944 ई.वीरगति को प्राप्त हुए 66 अग्निशमन कर्मियों याद में सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस मौके पर अग्निशमन विभाग के...