भागलपुर, सितम्बर 30 -- पलासी (ए.सं)। पलासी प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में मंगलवार की दोपहर आग लगने से पांच दुकानें जलकर राख हो गयी। इन दुकानों में जूता-चप्पल, कम्यूटर, चाय-नास्ता के अलावा पान का स्टॉल शामिल है। दुकानदारों के अनुसार इस घटना में दस लाख से अधिक का सामान जलकर खाक हो गयी। आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। दमकल व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। अग्निपीड़ित दुकानदारो में जूता-चप्पल दुकानदार हैदर अंसारी, कम्प्यूटर दुकानदार तबरेज अंसारी, चाय दुकानदार अब्दुस सलाम, पान दुकानदार सोहन लाल चौधरी व अब्दुल बारीक शामिल हैं। बताया गया कि अगलगी की इस घटना में हैदर अंसारी का करीब पांच लाख का चप्पल जूता जलकर राख हो गया। पर्व-त्योहार को लेकर उसने काफी सामान मंगाया था। वहीं तबरेज अंसारी का दो लाख का कम्प्यूटर दुकान द...