भागलपुर, फरवरी 22 -- पलासी। एक संवाददाता पलासी प्रखंड के रामनगर पंचायत स्थित कुम्हिया वार्ड नंबर चार में शुक्रवार की देर रात आग लगने से पांच परिवार के पांच घर जल कर राख हो गए। इस अगलगी की घटना में घरेलू अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, साईकल, सहित पांच लाख की संपत्ति जलने के अनुमान लगाया जा रहा हैं। ग्रामीणों व दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग लगने कब सही कारणों का पता अभी तक चल नही पाया हैं। इस बाबत पीड़ितों ने अंचल कार्यालय में आवेदन देने की बात कही हैं। घटना की बाबत पीड़ित मोहम्मद मंजर आलम ने बताया कि शुक्रवार की मध्य रात्रि अचानक उनके घर में आग लग गयी। देखते ही देखते पांच परिवारों के पांच घर जलकर राख हो गये। अग्निपीड़ितों में मंजर आलम, तस्लीम, मोहम्मद आदिल, गालिब, व शाकिर शामिल हैं। पीड़ितों ने बताया कि उनलोगों के घर का सारा स...