अररिया, जुलाई 1 -- रानीगंज, एक संवाददाता। सोमवार की शाम रानीगंज थाना क्षेत्र के कालाबलुवा पंचायत के वार्ड संख्या चार में आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गये। इस अगलगी में लाखों का नुकसान हुआ है। अग्निपीड़ित मंगनी देवी ने बताया कि स्थानीय लोगों व दमकल की मदद से आग पर काबू किया गया। अगलगी की इस घटना में घर में रखे कपड़े, अनाज, बर्तन, नगद दो हजार रुपये जल गए। कालाबलुवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद ईसराईल ने बताया कि अगलगी की घटना की जानकारी कमर्चारी को दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...