भागलपुर, जनवरी 31 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। कमलदाहा पंचायत के हत्ता बखरी वार्ड संख्या दस में गुरुवार की देर रात्रि आग लगने से एक परिवार के एक घर जल कर राख हो गये। इस अगलगी में अनाज, बर्तन, कपड़ा सहित पचास हजार रुपए का सामान जलने का अनुमान है। अग्निपीड़ित ने बताया कि रात्रि में अपने परिवार के साथ सो गया था। अचानक हल्ला होने पर जग तो देखा कि घर में आग लग गई है। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। इधर सीओ आलोक कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। राजस्व कर्मचारी के रिपोर्ट के बाद सरकारी प्रावधान के तहत अनुग्रह अनुदान की राशि दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...