भागलपुर, अगस्त 20 -- अररिया, वरीय संवाददाता। अररिया प्रखंड स्थित किस्मत खबासपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 मोमीन टोला में मंगलवार की देर रात आग लगने से 13 परिवार के 15 घर जलकर राख हो गये। इस अगलगी की घटना में कपड़ा, बर्तन, अनाज, फर्नीचर, नगदी आदि जलकर स्वाहा हो गये। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना उस वक्त हुई जब सभी परिवार के सभी लोग सो रहे थे। अचानक हल्ला होने पर सभी लोग घर से निकले। रात होने के कारण केवल अपनी व परिवार की जान बचा पाये। लेकिन घर में रखे सभी कीमती सामान जलकर राख हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण नजीर के घर से आग की चिंगारी पर किसी की नजर पड़ी हल्ला के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अग्निकांड के...