अररिया, जुलाई 14 -- अररिया, वरीय संवाददाता। जिले में संचारी रोगों की प्रभावी निगरानी व नियंत्रण व्यवस्था को सशक्त बनाने के उद्देश्य से सोमवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्वास्थ्य समिति सभागार में सीएस डॉ केके कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षकों द्वारा जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग के सभी कर्मियों को आईएचआईपी यानी इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफार्म पोर्टल पर डाटा संधारण को लेकर जरूरी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सभी बीएमएनई, डाटा इंट्री ऑपरेटर, सभी वीबीडीएस, सहित सहयोगी संस्था डब्ल्यूएचओ, पिरामल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोईज, डब्लयूएचओ के जोनल कोऑर्डिनेटर वीडीस...