भागलपुर, अगस्त 3 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन की एक बैठक रविवार को स्थानीय रुंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के मीटिंग हॉल में आइपका के अध्यक्ष राशिद जुनैद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें आगामी 31 अगस्त 2025 को प्रतिभा सम्मान सह शिक्षक सम्मान समारोह के आयोजन पर सहमति बनी। बैठक में विभिन्न जिले व प्रखंडों के कोचिंग संचालक सम्मिलित होकर कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम आयोजन के संदर्भ में संगठन की महासचिव सविता ठाकुर ने बताया कि आइपका के माध्यम से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में लगभग डेढ़ सौ कोचिंग संस्थानों के लगभग 500 बच्चे मैट्रिक, इंटरमीडिएट, स्नातक, खेल, कला, नृत्य, कराटे आदि से संबंधित संस्थान के टॉप- 03 छात्र-छात्राए एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किये जाएंगे। अररि...